अटल टनल के नार्थ पोर्टल से सिस्सु के बीच गाड़ी पार्क करने पर रोक

अटल टनल के नार्थ पोर्टल से सिस्सु के बीच गाड़ी पार्क करने पर रोक

शिमला। लाहौल स्पिति के उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में आज कोर कमेटी के सदस्यों ने नॉर्थ पोर्टल का दौरा किया तथा पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में यातायात एवं पर्यटन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के योजना बनाई। उपायुक्त ने कहा कि आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष के दौरान पर्यटकों की अधिक संख्या में लाहौल पहुंचने की संभावना है, जिसको देखते हुए 25 दिसम्बर के बाद नार्थ पोर्टल से सिस्सु के बीच कोई भी गाड़ी सड़क किनारे पार्क न किये जाने के आदेश पारित कर दिए गए हैं।

उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई भी पर्यटक नार्थ पोर्टल से सिस्सु हेलिपैड के बीच उतरना चाहते हैं तो भी उन्हें अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए सिस्सु हेलिपैड भेजनी पड़ेगी, और सिस्सु हेलिपैड में लगभग दो हजार गाड़ियों के लिए पार्किग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जो पर्यटक नार्थ पोर्टल से सिस्सु के बीच रुकना अथवा उतरना चाहते हैं वे अपनी गाड़ी सिस्सू में पार्क कर सकते हैं तथा वापसी के लिए वे फोन करके गाड़ी मंगवा सकते हैं, इससे यहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इन आदेशों की अहवेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

उपायुक्त ने जिले में पर्यटन एवं स्वच्छता की निगरानी के उद्देश्य से एक कोर कमेटी का गठन भी किया है। इस कोर कमेटी में उपायुक्त की अध्यक्षता में, एसपी, एसडीएम, पीओआइटीडीपी, बीडीओ, डीएफएससी, सीएमओ, एक्सईन जलशक्ति, एक्सईन  पीडब्ल्यूडी, सीडीपीओ, डीएफओ, एपीआरओ सदस्य होंगे।