हिमाचल में कोरोना के 148 नए मामले, 3 की मौत

हिमाचल में कोरोना के 148 नए मामले, 3 की मौत

शिमला, 28 जून। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 148 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 40 मामले चंबा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा शिमला में 23, मंडी में 17, कांगड़ा में 16 हमीरपुर में 12, बिलासपुर में 10, कुल्लू में 8, किन्नौर में 7, ऊना व सिरमौर में 6-6, तथा सोलन में 3 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 201813 हो गई है। इनमें से 1691 मामले सक्रिय हैं।

प्रदेश में आज कोरोना से तीन लोगों की जान चली गई। इनमें से दो मौतें शिमला और एक किन्नौर जिला में हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरनों वालों का आंकड़ा 3460 हो गई है।

प्रदेश में आज 206 लोग कोरोना से स्वास्थ हुए। राज्य में अभी तक 196629 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 12428 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 10 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक कोरोना के 2410448 लोगों की जांच की जा चुकी है।

हिमाचल में डेल्टा प्लस स्ट्रेन का कोई मामला नहीं

दुनिया भर में दहशत का कारण बन रहे कोरोना के नए स्वरूप डेल्टा प्लस स्ट्रेन का हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि हिमाचल से 1113 सैंपल नैशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल दिल्ली को टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से 109 सैंपल में यूके स्ट्रेन की पुष्टि हुई है जबकि 8 सैंपल में कप्पा स्ट्रेन और 76 सैंपल में डेल्टा स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि डेल्टा प्लस स्ट्रेन का फिलहाल प्रदेश में कोई मामला नहीं है। प्रवक्ता ने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन करने की अपील की है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।