हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता की भारी कमी
मिशन रक्षक अभियान के तहत एबीवीपी ने लोगों को किया जागरूक
शिमला, 25 जून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश में मिशन रक्षक अभियान के तहत गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक तथा वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस अभियान के तहत पिछले 15 जून से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक एवं वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी परिषद का यह अभियान पिछले 15 जून से शुरू हुआ जो आज 25 जून को इसका समापन हुआ।
इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिमला जिला के सुन्नी के विभिन्न गांवों एवं शिमला के ढली, भट्टाकुफर, चमयाना, संजौली, छोटा शिमला, कुसुम्पटी, पंथाघाटी, मैहली , मलयाणा, लक्कड़ बाजार, कुफटाधार , टुटु, शोघी, तारा देवी, संकट मोचन में लोगों के घरों में जाकर उनसे वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया।
जिला संयोजक मंयक कुमार ने कहा की कोरोना महामारी के संकट के समय में विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन के साथ मिलकर जनजीवन के लिए कार्य किया है। मिशन रक्षक अभियान के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक गांव में जाकर विभिन्न प्रकार से वहां के लोगों की सेवा करते हुए उन को जागरूक करना, वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करना, छात्रों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना, जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवाना आदि कार्य कर रहे हैं।