एनएचएम कर्मचारियों की पेन डाउन मूवमेंट आंदोलन सफल नवनीत गुलेरिया 

एनएचएम कर्मचारियों की पेन डाउन मूवमेंट आंदोलन सफल नवनीत गुलेरिया 

मंडी, 3 फरवरी : राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत लगे  प्रदेशभर के सभी अनुबंध कर्मियों ने लगातार दूसरे दिन भी “काम छोड़ो आंदोलन” किया। पेन डाउन मूवमेंट को सफल बनाने के लिए एकजुटता दिखाते राज्य स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत लगे कर्मचारी लगातार दूसरे दिन भी “अब तो आंखें खोलो सरकार” नारे के साथ “काम छोड़ो आंदोलन” किया। यह जानकारी नवनीत गुलेरिया महासचिव राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ जिला मंडी में दी उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगे सभी 1700 एनएचएम कर्मियों के लिए अभी तक कोई स्थाई नीति या वेतनमान को लेकर कोई नीति नहीं बनाई है।  उन्होंने कहा  कि वीरवार को सरकार द्वारा वार्ता के लिए प्रदेश कार्यकारणी के प्रतिनिधिमंडल को 4 बजे बुलाया है। उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई की प्रदेश सरकार आज कोई  सकारात्मक निर्णय लेगी जैसे हरियाणा,लद्दाख,राज्यस्थान,विहार और मणिपुर में सभी एनएचएम कर्मचारियों के लिए स्थाई वेतनमान या स्थाई नीति बनाई गई है । उन्होंने प्रदेश सरकार उसी तरह स्थाई वेतनमान या स्थाई नीति की अधिसूचना जारी करे और साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी स्वास्थ्य समिति में लगे कर्मचारियों का भविष्य प्रदेश सरकार सुरक्षित करेगी अगर प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती है तो सभी कर्मचारी आंदोलन को जारी रखेंगे और सड़कों पे उतर जायेंगे।