एन एच एम अनुबंधित कर्मचारियों ने शुरू की काम छोड़ो हड़ताल

एन एच एम अनुबंधित कर्मचारियों ने शुरू की काम छोड़ो हड़ताल

February 2, 2022 चंबा
जिला स्वास्थ्य समिति एनएमएच अनुबंधित कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर काम छोड़ो हड़ताल शुरू कर दी है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए एनएचएम अनुबंधित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि अब बहुत हो चुका बहुत सब्र कर लिया आखिरकार संघ को यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से एनएचएम के अनुबंधित कर्मचारी अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं तथा सैकड़ों बार विभागीय अध्यक्ष प्रदेश सरकार तथा चुने हुए नुमाइंदों से गुहार लगा चुके हैं मगर उनकी मांगों को हर बार दरकिनार कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही की जेसीसी बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव द्वारा भी यह साफ किया गया था कि इस वर्ग के  लिए एक स्थाई नीति बनाई जा रही है मगर दुख विषय है कि ढाई से तीन माह का समय भी बीत गया मगर उस के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है । उन्होंने कहा कि 5 जनवरी 2022 को संघ ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन देकर यह मांग की थी की उन्हें नियमितीकरण के दायरे में लाया जाए तथा नियमित वेतनमान व एचआर पॉलिसी उनके लिए बनाई जाए अगर यह नहीं किया गया तो 26 जनवरी के बाद वह काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे अगर फिर भी उनकी मांग नहीं मानी गई तो 2 फरवरी से वह काम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे । कर्मचारियों ने 26 जनवरी से लेकर 1 जनवरी तक काले बिल्ले लगाकर अपना कार्य किया मगर उनकी जब सुनवाई नहीं हुई तो अब अंतिम रास्ता काम छोड़ो हड़ताल का ही रहा जिसे मजबूरन अपनाना पड़ा है। नरेंद्र कुमार ने कहा कि अब जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती उनका संघर्ष ऐसा ही चलता रहेगा अगर फिर भी उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह इससे भी कड़े कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे जिसमें प्रदेश सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में उस समय कि सरकार ने कैबिनेट फैसला लिया था की सभी समितियों के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा तथा उसके बाद आईजीएमसी तथा मेडिकल कॉलेज नाहन के कर्मचारियों को तो इसका लाभ दे दिया गया मगर दुख का विषय है कि बाकी कर्मचारी अभी भी इस जायज मांग की राह देख रहे हैं। आज प्रदेश के 1700 कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं उन्होंने सरकार से मांग की कि अब जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए तभी वह अपना काम छोड़ो हड़ताल समाप्त करेंगे। इस मौके पर संघ के प्रेस सचिव दीपक जोशी उपाध्यक्ष डॉक्टर सलोनी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।