नेहरू युवा केंद्र शिमला के द्वारा आज दिनांक 14 नवंबर आदर्श युवा मण्डल सैव, ग्राम पंचायत नालदेहरा मे नेहरू युवा केंद्र संगठन के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नीन मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मण्डल के प्रधान कपिल गांधी द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत खेल कूद गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमे की कबड्डी, रस्साकस्सी, बोरी दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे पहाड़ी नाटी, पंजाबी नृत्य, भाषण, एकल गान, समूह गान, आदि का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तकरीबन 150 प्रतिभागी (विद्यालय तथा युवा मण्डल सदस्यों) ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह मे पाठशाला के प्रधानाचार्य पी॰के सोनी एवं युवा मंडल प्रधान कपिल गांधी द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओखरू एवं ग्राम समन्वय युवा मण्डल ओखरू द्वारा स्थापना दिवस के अंतर्गत स्वैच्छिक कार्यवाही के माध्यम से सेवा एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री पुष्पेंदर सिंह व नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी नितेश कुमार द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, समूह नृत्य एवं समूह गान इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे तकरीबन 80 लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत मे विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी नितेश कुमार ने नेहरू युवा केंद्र संगठन की 50 वी वर्षगांठ की बधाई दी।