पैरापिट से गिरा एनडीआरएफ जवान, दर्दनाक मौत

पैरापिट से गिरा एनडीआरएफ जवान, दर्दनाक मौत

MAR 2, 2022 शिमला
ज्यूरी सराहन सड़क पर राई खड्ड के पास एनडीआरएफ जवान की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अवतार सिंह पुत्र जय पाल सिंह दुनी किन्नौर के रूप में हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान एनडीआरएफ की ज्यूरी कोटला में तैनात कंपनी में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि अवतार सिंह पैरापिट पर बैठा हुआ था और अचानक इसका संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। नीचे गिरने से जवान बुरी तरह से लहूलुहान हुआ तथा उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने पुष्टि की है।