नवरात्रे शुरू होते ही मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

शिमला, 7 अक्तूबर। शारदीय नवरात्रे आज से शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के शक्तिपीठों माँ चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, नैनादेवी, बज्रेश्वरी धाम व चामुण्डा देवी सहित अन्य मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। शक्तिपीठों सहित माँ दुर्गा के अन्य मंदिरों में रंग-बिरंगी रौशनियों का विशेष प्रबंध किया गया है। नवरात्रों के  पहले दिन आज माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। इस दौरान कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं। इस दौरान जहां सामाजिक दूरी, मास्क पहनने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान होगा वहीं नवरात्र मेलों में भीड़भाड़ को कम करने के लिए भी प्रबंध किये गए हैं। शारदीय नवरात्रे पर्व के उपलक्ष्य पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।