ग्राम पंचायतो के उप-निर्वाचन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम व पत्ता अधिसूचित
शिमला, 07 नवम्बर –जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला की ग्राम पंचायतों के उप-निर्वाचन, 2023 के निर्वाचन परिणाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला शिमला के विकास खण्ड टूटू, छौहारा और चैपाल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के नाम व पत्ते को आम जनता की जानकारी के लिए अधिसूचित किया गया है। अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड टूटू की ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई के प्रधान पद के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारी का नाम उत्तम सिंह कश्यप पुत्र बिशन दास, गांव भरयाल, डाकघर टूटू मजठाई, तहसील व जिला शिमला है। विकास खण्ड छौहारा की ग्राम पंचायत खाबल के उप-प्रधान पद के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारी का नाम बिहारी लाल, पुत्र जवाला दास, गांव व डाकघर खाबल, तहसील चिढ़गांव, जिला शिमला है। विकास खण्ड चैपाल की ग्राम पंचायत बौहर के वार्ड सदस्य वार्ड नं.5 पद के लिए नव निर्वाचित पदाधिकारी का नाम कमला पत्नी जोगिन्द्र सिंह गांव गुम्मा, डाकघर बौहर, तहसील नेरवा, जिला शिमला है।