भारत को एकजुट रखने में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान महत्वपूर्ण

नड्डा ने पर्वतारोहण संस्थान मनाली में लगाया रूद्राक्ष का पौधा

शिमला, 6 जुलाई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत को एकजुट रखने में डॉ़. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जगत प्रकाश नड्डा आज कुल्लू जिला में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आयोजित पौध रोपण के मौके पर बोल रहे थे। नड्डा ने इस मौके पर संस्थान के परिसर में रूद्राक्ष का एक पौधा भी रोपा।

नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी कभी भी पार्टी से नहीं जुड़े बल्कि एक विचार से जुड़े। उन्होंने विचार के लिए अपने आपको अनेकों पार्टियों से जोड़ा और तोड़ा। उन्होंने ये भी कहा कि जब कांग्रेस पार्टी ने जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने की बात कही थी तो अकेले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया। हालांकि वे उस समय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कैबिनेट मंत्री थे।

नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान से ही आज देश में एक निशान-एक विधान और एक प्रधान संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की इच्छा शक्ति से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाया जा सका है।

नड्डा ने इस मौके पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल और बूथ त्रिदेव भी इस मौके पर उपस्थित रहे। नड्डा का आज दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।