शिमला, 25 जुलाई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के बटसेरी में लैंडस्लाइड होने से नौ पर्यटकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। नड्डा ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मैं दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ । उन्होंने कहा कि मृतकों एवं घायलों के लिए आर्थिक मुआवजे की भी घोषणा की गई है । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को इस विपत्ति को सहने की क्षमता प्रदान करें । इस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।