शिमला. अटल टनल की शिलान्यास पटि्टका को लेकर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए चेतावनी दे डाली है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने अटल टनल का श्रेय लेकर सोनिया गांधी के द्वारा किया गया शिलान्यास को ही भुला दिया और शिलान्यास पटि्टका को भी टनल से हटा दिया गया है। मुकेश ने चेतावनी दी है कि वह अटल टनल रोहतांग में सोनिया गांधी की शिलान्यास पटि्टका को लगवा कर रहेंगे चाहे इसके लिए कांग्रेस पार्टी को आंदोलन की क्यों ने करना पड़े। विपक्ष के नेता के अनुसार अटल टनल का श्रेय लेने के लिए सरकार ने सोनिया गांधी के द्वारा लगाई गई शिलान्यास पटि्टया को निकालकर कहीं रख दिया है। सरकार को चाहिए कि जहां पर सोनिया गांधी की शिलान्यास पटि्टका लगी थी, वहीं पर शीघ्र लगाए। मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल किया कि वह बताएं कि सोनिया गांधी के द्वारा लगाया गया शिलान्यास पत्थर कहां हैं। क्या शिलान्यास पत्थर, उद्घाटन पत्थर के साथ नहीं लगना चाहिए था। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इंदिरा जी और राजीव जी के समय टनल की चर्चा शुरु हुई थी। सोनिया जी ने शिलान्यास किया और तात्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने 1555 करोड़ रुपए का बजट दिया। अटल टनल कांग्रेस की देन हैं और नाम अपना लगा रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जहां मोदी जी के उद्घाटन पत्थर लगा है वहीं सोनिया जी का शिलान्यास पत्थर लगेगा। आज आप नहीं लगाओगे तो कांग्रेस सरकार आने पर सबसे पहले सोनिया जी का शिलान्यास पत्थर लगाया जाएगा।