शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में मस्जिद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। गत दिवस को संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया। इस दौरान उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। सरकार ने यहां पहले ही धारा 163 लगा रखी है। प्रदर्शनकारियों ने ढली टनल पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया, जबकि कुछ लोग टनल में घुस गए हैं। शिमला में इस वक्त माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मस्जिद के चारों ओर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी सडक़ पर बैठकर चक्का जाम करने लगे, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। प्रदर्शनकारी सडक़ पर बैठकर भगवान राम के भजनों का गायन कर रहे हैं। पुलिस की ओर से हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री कमल गौतम को हिरासत में लिया गया है।जोगिंद्रनगर पहुंची मस्जिद विवाद की चिंगारीजोगिंद्रनगर में आज संजोली मस्जिद विवाद को लेकर स्थानीय एसडीएम के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें देवभूमि हिंदू संगठन के पदाधिकारियों समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। इससे पहले एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया गया तथा नारेबाजी हुई।संजौली मस्जिद विवाद पर सोलन में डीसी को ज्ञापनसोलन में संजौली मस्जिद विवाद का असर दिखाई दिया है, यहां देवभूमि संघर्ष समिति व विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। समिति ने ज्ञापन में मांग की है कि बाहर से आए हुए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। समिति ने स्थानीय धार्मिक और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की और विवादित तत्वों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की। ज्ञापन में मस्जिद विवाद के कारण पैदा हुए तनाव को कम करने और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की गई, ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।मस्जिद विवाद पर पांवटा में नारेबाजी, बांग्लादेशी रोहिंग्या को राज्य से बाहर भेजने की अपीलपांवटा साहिब में गत दिवस को काफी संख्या में हिंदू संगठन इक_े हुए और संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हिंदू संगठनों ने एसडीएम पांवटा गुंजीत चिम्मा से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि बाहर से आए हुए लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने सिरमौर जिला में भी आ रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या की पहचान कर जिले से बाहर भेजने की अपील की और कहा कि अगर यह लोग ऐसे ही यहां आते रहे, तो जिला में अपराधिक घटनाएं बढ़ेंगी।
Home Uncategorized मस्जिद विवाद: शिमला में माहौल तनावपूर्ण, बैरिकेड्स तोड़े, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज