अब बाजार रात आठ बजे तक रहेंगे खुले, रेस्तरां रात 10 बजे तक खुले रखने का निर्णय
शिमला, 23 जून। हिमाचल प्रदेश में आज जिंदगी के साथ-साथ कारोबार भी कुछ आसान हो गया है। राज्य में पिछले लगभग डेढ महीने से कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें झेल रहे कारोबारियों खासकर दुकानदारों को जयराम ठाकुर सरकार ने तत्काल राहत दे दी है। हिमाचल में आज से सभी बाजार सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर बीते रोज संशय बना रहा लेकिन आज सरकार की ओर से ये स्पष्ट कर दिया गया है कि बाजारों को रात आठ बजे और रेस्तरां को रात दस बजे तक खोलने का निर्णय आज से ही लागू कर दिया जाए जबकि बाकी अन्य सभी निर्णय पहली जुलाई से लागू होंगे।
प्रदेश सरकार ने बाजारों को आज से ही सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुले रखने का निर्णय राज्य में कारोबार में तेजी लाने, खासकर पर्यटन उद्योग को सहारा देने के लिए लिया है। प्रदेश में आने के लिए आरटीपीसीआर की शर्त खत्म होते ही पहाड़ों पर पर्यटकों का इन दिनों सैलाब उमड़ा हुआ है। लेकिन बाजार पांच बजे ही बंद हो जाने के चलते जहां एक ओर पर्यटकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था वहीं कारोबारियों को भी कोई खास फायदा पर्यटकों के आने से नहीं हो रहा था। ऐसे में अब बाजार रात आठ बजे तक खुले रहने से जहां पर्यटक खरीददारी कर सकेंगे वहीं आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। यही नहीं पिछले लगभग डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहे होटल व रेस्तरां मालिकों को भी अब देर रात तक पर्यटकों की सेवा करने और अपनी तिजोरियां भी भरने का फिर से मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि जयराम ठाकुर सरकार ने पहली जुलाई से जहां अंतर्राज्यीय बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है वहीं पहली जुलाई से ही ई-पास की शर्त भी खत्म करने का फैसला हुआ है। ऐसे में आने वाले दिनों में खासकर पर्यटन क्षेत्र को मंदी से बाहर आने की काफी उम्मीदें जगी हैं। अभी तक ई-पास की शर्त लागू होने के बावजूद भारी संख्या में पर्यटक पहाड़ों पर घूमने पहुंच रहे हैं। मैदानी इलाकों में शिक्षण संस्थानों में गर्मियों की छुट्टियां होने के चलते आने वाले दिनों में पर्यटकों की आमद और अधिक बढ़ने की पूरी संभावना है। हालांकि प्रदेश में आने वालों के लिए अब कोई प्रतिबंध न होने के चलते राज्य में कोरोना संक्रमण के फिर से तेजी से फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।