हिमाचल में कल से झमाझम बारिश

11 और 12 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट

शिमला, 9 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में मॉनसून फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान कसौली में सर्वाधिक 103 मिलीमीटर, नूरपुर में 68, धर्मपुर में 60, अर्की में 51, घुमारवीं में 47, झंडुता में 40, सुंदरनगर में 38, बिलासपुर में 37, रेणुका में 33 और कुफरी में 27 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बरठीं-,जोगिन्द्रनगर, पच्छाद, सोलन, गौहर, नाहन और अन्य स्थानों पर भी इस दौरान व्यापक वर्षा हुई है।

इस दौरान मौसम विभाग ने आज से 15 जुलाई तक राज्य के अधिकांश स्थानों पर मॉनसून की वर्षा की संभावना जताई है। विभाग ने 10 जुलाई को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने II और 12 जुलाई को राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। इसे देखते हुए कुल्लू और मंडी जिला प्रशासनों ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।