हिमाचल में भारी वर्षा का दौर जारी

100 से अधिक सड़कें बाधित, जनजीवन प्रभावित

शिमला, 28 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान बंगाणा में सर्वाधिक 115 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा गोहर में 69, पंडोह में 63, पालमपुर में 53, नदौन में 50, बिजाही में 47, भराड़ी में 46, हमीरपुर में 44, खदराला में 40 और मंडी में 38, सरकाघाट में 36, झंडूता में 35, वांगतु में 33, बलद्वाड़ा 32 और बंजार में 26 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। अन्य स्थानों पर भी व्यापक से भारी वर्षा हुई है।

प्रदेश में हो रही मॉनसून की व्यापक से भारी वर्षा के चलते 100 से अधिक सड़कें बंद हैं। हालांकि लगभग 40 घंटे तक बंद रहा मंडी-मनाली हाईवे फिर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस सड़क पर अभी भी पहाड़ से रुक-रुक कर चट्टानें गिर रही हैं। इस सड़क पर आज सुबह लगभग 10 बजे यातायात बहाल हुआ है। इसके बावजूद छोटे वाहनों को कटिंडी-कटौला मार्ग से भेजा जा रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में मॉनसून की वर्षा पहली सितंबर तक जारी रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने आज राज्य में मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 29 से 31 अगस्त तक प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश में हो रही व्यापक से भारी वर्षा के चलते विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों खासकर पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा है।