हिमाचल में जाती मॉनसून का कहर सिरमौर में भारी बरसात से 7 लोगों की मौत, 120 सड़कें बंद

हिमाचल में जाती मॉनसून का कहर
सिरमौर में भारी बरसात से 7 लोगों की मौत, 120 सड़कें बंद
शिमला, 26 सितम्बर
हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों के दौरान हुई भारी वर्षा ने राज्य में भारी कहर बरपाया है। सिरमौर जिला में भारी बरसात से बीती रात 7 लोगों की मौत हो गई तथा जनजीवन भी बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। जिला में करीब 120 सड़कें बंद है। बीते रोज भी प्रदेश में पांच लोगों की बरसात से जुड़ी घटनाओं में मौत हो गई थी।
सिरमौर ज़िला के शिलाई उपमंडल के रोनहाट के समीप रास्त पंचायत के खिज्वाडी गांव में दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में 4 मासूम बच्चों सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक खिज्वाडी गांव में परिवार का मकान उस समय भूस्खलन की चपेट में आ गया जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चूंकि हादसा रात के समय पेश आया, लिहाजा किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। सुबह एक स्थानीय व्यक्ति जब वहां से गुजर रहा था तो उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किये। मृतकों की पहचान ममता (27) पत्नी प्रदीप,  इशिता (8) पुत्री प्रदीप,अमीषा (6) पुत्री प्रदीप, एरंग (2) पुत्री प्रदीप व अकांशिका (7) पुत्री तुलसीराम निवासी हलाहं शिलाई के रूप में हुई है। अकांशिका प्रदीप की भांजी है, जो मामा के घर आई हुई थी। हादसे में प्रदीप पुत्र दौलत राम घायल हुआ है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है।सिरमौर के उपयुक्त राम कुमार गौतम ने कहा कि पिछले 3 दिनों से भारी बारिश के चलते जिला में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि फ्लड आने से बीती शाम एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई, जोकि लेबर का काम करता था। नोहराधार में भी सड़क से जा रहे एक व्यक्ति की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई।
उपयुक्त ने कहा कि जिला में बारिश से करीब 120 सड़के अब भी बंद पड़ी है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा करीब 90 बिजली के ट्रांसफर भी क्षतिग्रस्त हुए है। 85 पेयजल स्कीमें भी प्रभावित हुई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला के सभी एसडीएम को वर्षा से हुए नुकसान के मामलों में जल्द उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
पच्छाद में सर्वाधिक बरसे बदल
जल्द होगी मॉनसून की बिदाई
सिरमौर ज़िला के पच्छाद में बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में सर्वाधिक167 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा गमरौर में 87, डलहौजी में 77, धर्मशाला में 71, देहरगोपीपुर में 68, खेरी में 65, चौपाल में 61, सोलकन में 60, नैना देवी में 58, धर्मपुर में 56, गगल में 51और चम्बा में 48 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 29 सितम्बर तक प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय बने रहने और मॉनसून की वर्षा में कमी आने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मॉनसून के वापस लौटने के लिए अच्छी परिस्थितियां बन रही है जिससे लोगों को जल्द ही तीन महीने से अधिक लंबी बरसात से राहत मिलने की उम्मीद है।