मोदी ने बिन मांगे बहुत कुछ दिया, अब उन्हें लौटाने की बारी : जयराम ठाकुर
पीएम मोदी ने छोटे बच्चे की तरह रखा हिमाचल का ध्यान
कोविड काल में पीएम ने एक फोन कॉल पर पूरी की हिमाचल की जरूरतें
सुंदरनगर 5 नवम्बर : पिछले पांच साल के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल को बिना मांगे कई बड़े प्रोजेक्ट दिए। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की हर एक मांग को पूरा किया गया। केंद्र में कांग्रेस की सरकारें हिमाचल को छोटा राज्य कहकर नजरअंदाज करती थीं मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक छोटे बच्चे की तरह हिमाचल का ध्यान रखा। आज पूरा हिमाचल प्रदेश उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। यह शब्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदनगर में आयोजित विजय संकल्प रैली में कही। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हिमाचल प्रदेश को हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन और स्नेह मिलता रहा है। इस बार हिमाचल में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। अबकी बार उसी प्रकार की जीत हासिल होगी जिस तरह की जीत हमने पांच साल पहले हासिल की थी। केंद्र में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लेकर जहां हिमाचल के विकास को सहयोग देने की आवश्यकता पड़ी उस कार्य को पूरा किया। कुल्लू दशहरा में शामिल होकर देव संस्कृति को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वो क्षण हिमाचल के लोगों के दिल को छू गया। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हिमाचल का स्पेशल कैटिगरी स्टेटस हटा दिया था, लेकिन 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो कहा कि हिमाचल को मदद करने की जरूरत है, इस दर्जे को बहाल किया और हिमाचल को मिलने वाली मित्तीय मदद का रेशो 60:40 से 90:10 हुआ। कोविड के दौर में हमें जो भी मदद चाहिए थी उस मदद को एक फोन कॉल पर पूरा किया। उनके आशीर्वाद से ही हमने कोविड मैनेजमेंट और कोविड वैक्सीनेशन में बेहतर काम किया। उन्होंने कहा कि आपने हिमाचल को बिना मांगे कई बड़े प्रोजेक्ट दिए। हिमाचलवासियों के लिए एम्स का मतलब दिल्ली होता था। आज हिमाचल के लिए आपने एम्स का मतलब बिलासपुर किया। बल्क ड्रग पार्क हिमाचल जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को दिया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का तीसरा चरण हिमाचल के चंबा से शुरू किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में हुए काम के दम पर हम इस बार सरकार भी बनाएंगे और रिवाज भी बदलेंगे।