पांवटा में शातिरों ने घर में की सेंधमारी, उड़ाए 10 लाख के गहने

नाहन 21 नवम्बर :- सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के रामपुर माजरी में शातिरों ने एक घर में सेंधमारी कर डाली। इस दौरान शातिर घर में घुस आए और उन्होंने लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। राकेश कुमार गांव रामपुर माजरी ने पुलिस थाना माजरा में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है।वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही शातिरों की धरपकड़ के लिए अभियान भी तेज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आधी रात को शातिर घर में घुस गए और गले का हार, माथे का टीका, कान के झुमके, एक नथ, सिर का चाक, सोने की अंगूठियों सहित अन्य गहने उड़ा ले गए।बताया जा रहा है कि चोरी हुए इन गहनों की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई है। वही जब परिवार के सदस्य सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि घर पर सारा सामान बिखरा हुआ था और कमरों से सोने के आभूषण गायब थे।जिसके बाद इसकी शिकायत तुरंत पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई। बताया जा रहा है कि यह गहने शादी के लिए बनवाए गए थे इसी बीच चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।