जिला स्तरीय समिति एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय समिति, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार की बैठक का आयोजन आज यहां निचार स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय में चल रहे विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान द्वितीय एवं तृतीय तिमाही के बजट व्यय को अनुमति प्रदान की गई। इसके अलावा विद्यालय एवं छात्रावास की आवश्यक वस्तुओं को क्रय करने पर चर्चा उपरान्त अनुमति प्रदान की गई। इस दौरान विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने पर भी चर्चा की गई।
उपायुक्त ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि विद्यालय एवं छात्रावास परिसर पर सभी निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करें तथा कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए जिसमें प्रशासनिक भवन, बाउंड्री वॉल, खेल मैदान, विद्यालय परिसर में सड़क इत्यादि शामिल है।
इसके अलावा उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर की सीवरेज प्रणाली को शीघ्र दुरूस्त करें तथा पानी की कमी को पूरा करने के लिए प्राकृतिक संसाधन को तलाश कर शीघ्र कार्य आरंभ करे। उपायुक्त ने विद्युत विभाग को 630 किलोवॉट के ट्रांसफॉर्मर लगाने पर कार्य आरंभ करने को कहा तथा बिजली के खम्भों को उचित स्थानों पर विस्थापित करने के निर्देश दिए।प्रधानाचार्य एकलव्य आदर्श विद्यालय निचार गीतांजली भूषण ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा विद्यालय की अकादमिक गतिविधियों व विभिन्न कार्यों से उपस्थित जनों को अवगत करवाया।इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आनंद शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जय कुमार गुप्ता व उप-निदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप डोगरा सहित अन्य उपस्थित थे।