सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से व्यक्ति का शव बरामद
MAR 24, 2022 मंडी
चंडीगढ़-कीरतपुर नेशनल हाईवे-21 पर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी से व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सूर्या पुत्र राम दास निवासी गांव सीतावणी, जिला संत कबीर, तहसील घनघट उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हालांकि, अभी तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वही पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाचन के लोअर तरोट में एक इंडिगो गाडी सड़क किनारे तक़रीबन 3 दिनों से खड़ी थी। स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी में एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पाया गया कि गाडी की 3 खिड़कियां लॉक थीं और सूर्या सीट पर मृत अवस्था में पड़ा था। इतना ही नहीं कार से देसी शराब संतरा की बोतल भी बरामद हुई। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पुष्टि की है।