वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
शिमला, 24 सितंबर। केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में पीटरहॉफ शिमला में कल 25 सितम्बर को वर्चुअल संवाद करेंगे। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि इस कार्यक्रम का प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम सम्पन्न होने तक डीडी भारती, डीडी हिमाचल और खबरें अभी तक टीवी न्यूज चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।