राशन की दुकान में बिक रही थी शराब जब पुलिस टीम ने की रेड

 राशन की दुकान में बिक रही थी शराब जब पुलिस टीम ने की रेड

नाहन 18 दिसम्बर :- उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना माजरा के तहत पुलिस टीम ने एक ढाबे और किरयाना की दुकान के आड़ में अवैध कारोबार का भांडा फोड़ किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां सीता राम पुत्र खुशी राम निवासी सैनवाला मुबारकपुर पांवटा साहिब दुकान करियाणा / ढाबा की आड़ में देसी शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। अगर इसी समय चेक किया जाए तो काफी मात्रा में देशी शराब बरामद हो सकती है। जब सीता राम के घर की खाना तलाशी ली गई तो उसके पास 12 बोतल शराब देशी बरामद की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कारवाही अम्ल में लाई गई और आगे भी नशा माफियाओं के खिलाफ धर पकड़ जारी रहेगी ।