विधायकों का दुखड़ा : अधिकारी सुनते नहीं, काम हो नहीं रहे, कैसे करें क्षेत्र में विकास

शिमला. राजधानी शिमला में आयोजित भाजपा की विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य का फीडबैक लिया और मिशन 2022 को सफल बनाने के लिए मंथन किया। विधायक दल की बैठक ने कई विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया। बैठक में शामिल होने वाले कुछ विधायकों ने ऑफ द रिकार्ड बताया कि बैठक में विधायकों से विकास कार्य के बारे में चर्चा हुई। जिसमें कई विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि उनके क्षेत्र में तैनात कई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। जिससे क्षेत्र में उनके कहने पर काम नहीं होते हैं। जिससे क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरना मुश्किल हो रहा है। ज्वालामुखी से विधायक व पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष अपनी बात रखी। विधायक दल की बैठक में यह माना जा रहा था कि मंत्रीमंडल विस्तार और भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष के बारे में चर्चा होगी लेकिन इस संबंध में कम ही चर्चा हुई। विधायकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से विकास के कई वायदे किए थे। उनको पूरा करने के लिए बजट का प्रावधान किया जाना चाहिए। इसके साथ ही अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष कई विधायकों ने अपने क्षेत्र में होने वाले प्रमुख विकास कार्यों की समस्या भी रखी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी विधायकों को कहा कि वह क्षेत्र की जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को प्रचार करें जिससे इन योजनाओं का फायदा क्षेत्र के हर वर्ग के लोग उठा सकें। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को आश्वासन दिया कि उनके क्षेत्र में विकास के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी और हर समस्या का समाधान होगा।