कुल्लू पर्यटक वाहन दुर्घटना
आई आई टी वाराणसी के 7 छात्रों की मौत, 9 घायल
शिमला, 26 सितम्बर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में जलोड़ी जोत के घियाघी के पास बीती देर रात हुई एक पर्यटक वाहन टेम्पो-ट्रैवलर दुर्घटना में 7 कई मौत हो गई जबकि 9 अन्य घायल हो गए। दुर्घटना में मृतक और घायल सभी छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), वाराणसी के हैं। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के मुताबिक 6 पर्यटक छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों में सभी छात्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित आईआईटी के हैं। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतकों में से छह की पहचान सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, ऋषभ राज, अंशिका जैन, अन्नमय और आदित्य के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायलों में हरियाणा निवासी राहुल गोस्वामी, क्षितिजा अग्रवाल, प्रियापाल एवं ईशान गुप्ता, वाहन चालक अजय चौहान, उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव सिंह एवं निष्ठा बदोनी, नयी दिल्ली निवासी रुषव, राजस्थान निवासी लक्ष्य और मध्य प्रदेश निवासी जय अग्रवाल शामिल हैं। बंजार से विधायक व भाजपा के नेता सुरेंद्र शौरी ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया और लोगों को हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को पहले बंजार के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया।शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी आज कुल्लू अस्पताल का दौरा कर घायलों का कुशल क्षेम पूछा तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के जलोड़ी जोत के समीप घियाघी में एक टैम्पो ट्रैवलर की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु और दस अन्य घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला एवं अस्पताल प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों को श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।