कोरोना वैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाने वाला बना पहला देश का जिला

जनजातीय जिला किन्नौर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

शिमला, 13 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला किन्नौक्र अपने सभी पात्र नागरिकों को कोराना वैक्सीन का पहला व दूसरा टीका लगाने वाला देश का पहला जिला बन गया है। किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने आज रिकांगपिओ में कहा कि जिले में चल रहा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण भी पूरा हो गया है और जिले की शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोराना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले में 60,305 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था जिसे आज हासिल कर लिया गया।