प्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा कोरोना के चलते स्थगित

श्रीखंड यात्रा पर गए तो होगी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई

शिमला, 2 जुलाई। कोरोना महामारी के चलते किन्नर कैलाश यात्रा पर इस साल भी प्रतिबंध रहेगा। किन्नर कैलाश यात्रा समिति के अध्यक्ष व एस.डी.एम किन्नौर मेजर अविनेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी जरूर आ रही है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन फिलहाल कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। उन्होंने कहा कि किन्नर कैलाश यात्रा दुर्गम होने के साथ-साथ जोखिम भरी है। ऐसे में श्रद्धालुओं को इस यात्रा पर चोरी छिपे जाने से रोका जाएगा। इसके लिए यात्रा रास्ते पर पुलिस जवान तैनात कर कड़ी निगरानी की जाएगी।

इस बीच श्रीरखंड महादेव की यात्रा पर निकले दिल्ली के 25 वर्षीय सचिन को 48 घ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बचा लिया गया। सचिन बिना सरकारी अनुमति के अपने पांच अन्य साथियों के साथ श्रीरखंड महादेव की यात्रा पर निकल गया था और मझ बोन नामक स्थान पर ग्लेशियर के फिसल जाने से चोटिल हो गया था। इस घटना के बाद उसके पांच साथी उसे अकेला छोड़कर भाग गए थे। सचिन को आई.टी.बी.पी- पुलिस और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया। इस बीच रामपुर के एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा है कि श्रीरखंड महादेव यात्रा पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने लोगों से जोखिम उठाकर इस यात्रा पर न जाने की अपील की और कहा कि अगर कोई व्यक्ति यात्रा पर जाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।