ऊना के नंगड़ां स्कूल को मिला 5.80 लाख के खो-खो खेल का मैट

शिमला, 13 सितंबर। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगड़ां मे लगभग 5 लाख 80 हजार रुपये की लागत के खो-खो के मैट प्रदान किए। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इसी स्कूल में बास्केट बाल का कोर्ट भी बनाया जाएगा जिस पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इसके अलावा 30 लाख रुपये की राशि से परीक्षा भवन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े 8 करोड़ रुपये से मैहतपुर आईटीआई के भवन तथा 7 करोड़ से आईटीआई ऊना के बी-ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है वहीं आईटीआई ऊना के परिसर में लगभग दो करोड़ रुपये से पर्यटन व्यापार भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 12 करोड़ व्यय करके उन्नत ऊना-संतोषगढ़ वाया रामपुर नंगड़ा सड़क तैयार की गई है।