साथियों के शवों को ग्लेशियर में छोड़कर जान बचाने के लिए भागे दल के शेष सदस्य

खमींगर ग्लेशियर ट्रेकिंग मामला

रेस्क्यू टीम शवों को लाने के लिए हमींगर ग्लेशियर रवाना

शिमला, 28 सितंबर। लाहौल स्पिति के खमींगर ग्लेशियर में खराब मौसम के बीच फंसे ट्रैकिंग दल के 12 सदस्य अपने दो साथियों के शवों को ग्लेशियर में ही छोड़कर जान बचाने के लिए वहां से सुरक्षित स्थान की ओर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रैकिंग दल के ये 12 सदस्य आज सुबह धारचांको नामक स्थान पर पहुंच गए। धारचांको नामक स्थान पर उन्हें बचाने के लिए निकले रेस्क्यू दल को सुरक्षित मिल गए। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेकिंग दल अपने दो मृत साथियों के शवों को खमींगर ग्लेशियर पर छोड़कर नीचे उतर आया है और इन्होंने ये फैसला ग्लेशियर पर अत्यधिक खराब मौसम तथा जान बचाने के दृष्टिगत लिया। ये 12 सदस्यीय ट्रैकिंग दल आज शाम बेस कैम्प पहुंच गया है।

लाहौल स्पिति के उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि ट्रैकिंग दल के 12 सदस्यों के खमींगर ग्लेशियर से सुरक्षित पहुंचने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इनमें ट्रैकरों को बचाने के लिए गठित 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल आज धारचांकों नामक स्थान पर पहुंच गया है और कल ये दल खमींगर ग्लेशियर से दो शवों को लाने के लिए आगे रवाना होगा। ये रेस्क्यू दल आज सुबह साढ़े तीन बजे पिन घाटी के काह गांव से रवाना हुआ था।

उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि खमींगर ग्लेशियर से सुरक्षित वापिस लौट रहे 12 ट्रैकरों को आज रात बेस कैम्प में ही रखा जाएगा और कल उन्हें चिकित्सीय जांच के लिए काजा लाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि रेस्क्यू टीम के आधे सदस्य सुरक्षित लौट रहे सदस्यों को वापिस ला रहे हैं जबकि आधे सदस्य ही खमींगर ग्लेशियर से दो शवों को लाने के लिए आगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू दल जीपीएस सिस्टम से लैस है और उनके पास खाने-पीने का सारा सामान मौजूद है।

खमींगर ग्लेशियर में खराब मौसम में फंसा माउंट वीयरिंग फाउंडेशन पश्चिम बंगाल का ट्रैकरों का दल 15 सितंबर को स्पिति के बातल से खमींगर ग्लेशियर होते हुए काजा के लिए रवाना हुआ था। लेकिन बर्फबारी के कारण ये दल खमींगर ग्लेशियर में ही फंस गया और दल के दो सदस्यों की मौत हो गई। इसके चलते दल के 12 सदस्यों ने ग्लेशियर पर ही रुकने का फैसला किया जबकि दो लोगों को इस घटना की सूचना देने के लिए काजा रवाना किया गया। इन दो लोगों ने ही कल इस सारे घटना का एडीएम काजा को विवरण दिया जिसके बाद कल ही काजा से 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल को खमींगर ग्लेशियर के लिए रवाना कर दिया गया था। ये दल आज सुबह धारचांको से खमींगर ग्लेशियर के लिए रवाना हुआ है।