पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच कर रहीं जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, कहा…

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच कर रहीं जस्टिस इंदु मल्होत्रा को मिली धमकी, कहा…

January 17, 2022

पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले की जांच कर रही पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली है। इससे पहले 10 जनवरी को भी सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों ने दावा किया था कि उन्हें धमकी वाले रिकॉर्डेड संदेश के साथ अंतरराष्ट्रीय कॉल आया है। इसमें उनसे मोदी की सुरक्षा में चूक मामले को सुप्रीम कोर्ट में न उठाने और मामले की सुनवाई में मदद न करने की धमकी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक जस्टिस इंदु मल्होत्रा को धमकी भरी कॉल आई है, जिसमे कहा गया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और सिखों में से किसी एक को चुनना होगा। इस ऑडियो क्लिप में यह भी कहा गया है कि वह मामले की जांच आगे न बढ़ाएं। इतना ही नही संगठन ने अपनी धमकी में आगे कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज को हम किसी भी हालत में इस मामले की जांच नहीं करने देंगे।