तीन परिवारों का संयुक्त मकान चढ़ा आग की भेंट, 15 लाख का नुक्सान
February 1, 2022 कुल्लू
जिला कुल्लू में सोमवार को एक ढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड से परिवार को 15 लाख का नुक्सान हुआ है। हालांकि कुछ सामान को दमकल विभाग की टीम ने बचा लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को अचानक तीन परिवारों का एक संयुक्त मकान आग की भेंट चढ़ गया। घर में आग लगी देख गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। उधर, तहसीलदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा, नुक्सान का आंकलन किया जा रहा है। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है।