कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण में लगी जेसीबी पलटी , चालक…..
November 20, 2021 बिलासपुर
कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन निर्माण में लगी जेसीबी मशीन काम करते समय अचानक पलट गई। जिससे जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायलs हो गया। इसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायल को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल लाया गया , जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जेसीबी चालक फोरलेन कंपनी के कार्य में लगा हुआ था। इसी दौरान जिस जगह पर जेसीबी कार्य कर रही थी, उस जगह से मिट्टी नीचे धंस गई, इससे जेसीबी पलट गई।