हिमाचल सरकार का जनमंच कार्यक्रम आज
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम का आज प्रदेश के सभी जिलों में आयोजन किया जाएगा। ये 23वां जनमंच कार्यक्रम होगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद आज आयोजित होने वाला ये पहला जनमंच कार्यक्रम है। जनमंच में प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जनमंच में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित क्षेत्र के लोगों ने कल शाम तक अपनी शिकायतें दर्ज करवाई। शिमला जिला में इस बार का जनमंच कार्यक्रम जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के कलबोग में आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे।