भाजपा सरकार में हुई जुब्बल कोटखाई की पूरी तरह अनदेखी

रोहित ठाकुर का जयराम सरकार पर हमला

भाजपा सरकार में हुई जुब्बल कोटखाई की पूरी तरह अनदेखी

शिमला, 16 जुलाई। शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई  विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सियासत गर्माने लगी है। जुब्बल कोटखाई में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं दौरा कर सियासी हलचल पैदा कर दी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से संभावित उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने अकेले ही मोर्चा संभाला। रोहित ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार पर जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अपने  तीन साल के कार्यकाल में  क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी की है। सिर्फ घोषणाओं की बारिश करके क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव किया है।

रोहित ठाकुर ने आरोप लगाया कि जुब्बल कोटखाई  क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार बोखलाहट में जुमलों और कोरी घोषणाओं की मूसलाधर बारिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जय राम सरकार ने पीडब्ल्यूडी मंडल कोटखाई के लिए सृजित पदों में से मात्र ड्राफ्टमैन का ही पद भरा गया। तहसील टिक्कर में गत 2 वर्षों से तहसीलदार का पद तक नही भरा गया। कोटखाई में कॉलेज और ट्रामा सेंटर की घोषणा कोरी साबित हुई है। सीआरएफ, पीएमजीएसवाई, नाबार्ड और वर्ल्ड बैंक की योजनाओं में से जुब्बल कोटखाई को कुछ नही मिला है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि सेब सीजन सिर पर है लेकिन सरकार की तरफ से बागवानों को जो राहत देनी चाहिए थी उन्हें नहीं दी गई। बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि बारिश ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई सरकार बागवानों को आज तक नहीं कर पाई है। योजनाओं को मंडी ले जाया जा रहा है। सेब पैकिंग सामग्री पर 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। क्षेत्र के लिए भाजपा ने 3 सीए स्टोर रद्द किए। साढ़े तीन साल में जुब्बल कोटखाई के लिए कुछ नही किया। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह असफल रही है। सरकार धनबल पर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी लेकिन उनके साथ जनबल है। जुब्बल कोटखाई में जनबल की ही जीत होगी।