24 घंटे के अंतराल में एक ही जगह गिरी दो कारें देखकर दिल दहल उठा हर किसी का
गोहर 3 फरवरी:-सिराज विधानसभा क्षेत्र के बगस्याड के नजदीक गत दिवस हुई कार दुर्घटना के बाद कुछ ऐसा मंजर देखने को मिला कि हर किसी का वह दृश्य देखकर दिल दहल उठा। गौरतलब है दो दिन पहले बगस्याड के नजदीक कांढी मोड़ के पास एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें एक महिला की मौत हो गई और गाड़ी का चालक महिला का बेटा उसमें बुरी तरह जख्मी हुआ है । 24 घंटे के अंतराल में ही उसी स्थान उसी मोड़ पर एक और कार पहली कार के नजदीकी जाकर गिरी है जिसमें तीन लोग जख्मी हुए हैं जिन्हें इनमें दो को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया है और एक इस को मामूली चोटें आई हैं प्राथमिक उपचार के घर भेज दिया है ।बड़ी हैरानी और दुख की बात है 24 घंटे के अंदर एक ही पॉइंट एक ही जगह से दो कारें कम से कम 200 सड़क से नीचे गिरी है । क्या कारण होगा स्थानीय लोगों की माने यह कोई दैवीय प्रकोप ही हो सकता है। तभी एक ही मोड़ पर 24 घंटे के अंदर अंदर 2 गाड़ियां गिरी हैं। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। इस मंजर को देखकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं । कई तरह की भ्रांतियां क्षेत्र में फैल रही है एसडीएम सराज पारस अग्रवाल ने वाहन चालकों से आग्रह किया है आजकल मौसम खराब है बर्फबारी हो रही है बारिश हो रही है इसलिए पूरी सुरक्षा और ऐतिहात के साथ गाड़ी चलाएं और किसी तरह की भ्रांतियों से अफवाहों से बचें।