ट्रैक्टर के नीचे कुचली मासूम की टांगे, मामला दर्ज
नाहन 01 दिसंबर :- पांवटा साहिब के भगवानपुर के रहने वाले आबिद अली ने शिकायत करते हुए बताया कि बीते कल शाम 5:00 बजे के करीब उनका 5 वर्षीय बेटा घर के पास सड़क किनारे खेल रहा था की। इस दौरान लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए प्रवेज ने उनके बेटे के दोनों पांव पर ट्रैक्टर के अगले टायर चढ़ा दिए। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हुआ है।शिकायतकर्ता ने बताया कि ट्रेक्टर नम्बर एचपी-7जी- 4989 चढ़ा दिया। ड्राईवर ने इसे आपना नाम प्रवेज भुपपुर का रहने वाला बताया है जिसने लापरवाही से ट्रैक्टर चला कर इसके बेटे को चोट पहुंचाई है। इस बारे में एसडीपीओ रमाकांत ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।