लोगों पर महंगाई की मार, 12वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी
APR 4, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में आम लोगों को महंगाई का झटका लगातार लगता ही जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर से इजाफा हुआ है जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। बता दें कि आज फिर कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है जिससे यह 40 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। बड़ी बात तो यह है कि 12वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। अब तक 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश में आज पेट्राेल 103.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा स्पीड पेट्रोल का 105.64 रुपये प्रति लीटर नया दाम है।