मृत्युदर में बढ़ोतरी, 11 दिन में 77 लोगों की मौत

मृत्युदर में बढ़ोतरी, 11 दिन में 77 लोगों की मौत

January 28, 2022  शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। राज्य में एक्टिव केस पहले जहां 15000 के पार हो गए थे तो वहीं अब यह 10 हजार के करीब है। राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा अभी 10336 है। वहीँ, प्रदेश में कोरोना महामारी से मौत के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है। मृत्युदर में .6 फीसदी की बढ़ोतरी होने के साथ ही यह 1.60 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 11 दिनों की बात करें तो इस अवधि में 70 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 3951 लोगों की कोरोना महामारी से जान जा चुकी है जिसमें सबसे अधिक जिला कांगड़ा में 1202 तो शिमला में 677 के करीब लोगों की मौत हुई है। उधर, प्रदेश से जांच के लिए दिल्ली भेजे गए कोरोना संक्रमितों के सैंपल में से अब तक 15 लोगों में ओमिक्रोन व 1898 लोगों में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है। वहीं, 155 सैंपल की रिपोर्ट 20 दिन से नहीं आई है जबकि कोरोना के सैंपल बढ़ने व कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए जीन का पता लगाना आवश्यक है।