कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी, 3 हजार के पार हुए एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी, 3 हजार के पार हुए एक्टिव केस

January 10, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का क्रम जारी है। प्रदेश में इन दिनों 500 से ज्यादा मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं जो कि एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में एक्टिव केस 3000 के भी ऊपर पहुंच गए हैं जो कि सभी के लिए एक चौंकाने वाला आंकड़ा है।मात्र कुछ दिनों में ही संक्रमण के मामले 500 से बढ़कर तीन हजार के ऊपर पहुंचना तीसरी लहर की आहट है। राज्य में कोरोना संक्रमण दर 10.54 प्रतिशत और सक्रिय मामले 3148 हैं। कांगड़ा में 982, सोलन 473, शिमला 371, हमीरपुर 319, सिरमौर 225, ऊना 201, कुल्लू 174, मंडी 166 और बिलासपुर में कोरोना के 105 सक्रिय मामले हैं। वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने भी बंदिशे लगाना शुरू कर दिया है। आगामी दिनों में अगर संक्रमण के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो निश्चित तौर पर और बंदिशे लगना संभावित है।