सतपाल सिंह सत्ती ने 21 लाख से बनी सड़क का किया लोकार्पण

सतपाल सिंह सत्ती ने 21 लाख से बनी सड़क का किया लोकार्पण

शिमला, 23 जून। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने आज ऊना-अंब सड़क के प्राथमिक पाठशाला लालसिंगी भाग पर 21 लाख रुपये की लागत से सड़क की मैटलिंग व टायरिंग, आरसीसी व साइड ड्रेन के कार्य तथा नवनिर्मित पुलिया का लोकार्पण किया। इसके बनने से यहां जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ऊना विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं के निर्माण के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को भी प्राथमिकता दे रही है। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान कई विकास कार्य प्रभावित हुए हैं, बावजूद इसके ऊना हलके के विकास की गति न रुके, इसके लिए सतत प्रयास जारी रखकर विकास की रफ्तार को कम नहीं होने दिया गया। उन्होंने बताया कि लालसिंगी में प्राथमिक पाठशाला का 6 लाख रुपये व्यय करके इसका सौंदर्यकरण किया गया है। इसके अलावा अप्पर लालसिंगी में 75 लाख रुपय से निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना जनता को समर्पित कर दी गई है तथा लोअर लालसिंगी में पुल के पास बनी कालोनी में लगभग 35 लाख रुपये की पेयजल आपूर्ति परियोजना का रिग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शीघ्र ही ओवर हैड टेंक व वितरण प्रणाली स्थापित करके लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके बनने से अप्पर व लोअर लालसिंगी के लोग लाभान्वित होंगे।