शिमला, 05 सितम्बर
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बालूगंज में 3 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से निर्मितअग्निश्मन केन्द्र भवन का लोकार्पण किया।उन्होंने बताया कि इस अग्निश्मन केन्द्र में दमकल कर्मियों के लिए सभी आधुनिकएवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है तथा वर्तमान राज्य सरकार गत साढ़े चार वर्षोंमें 27 करोड़ 45 लाख 90 हजार रुपये की राशि 19 अग्निश्मन केन्द्रों, उपअग्निश्मन केन्द्रों, अग्निश्मन चैकियों के कार्यालय भवनों तथा रिहायशी भवनोंके निर्माण पर खर्च की जा रही है, ताकि आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।उन्होंने बताया कि अग्निश्मन केन्द्र बद्दी, मण्डी, पांवटा साहिब तथाअग्निश्मन चैकी जयसिंहपुर, बैजनाथ के कार्यालय भवनों का निर्माण पूर्ण किया जाचुका है तथा उप अग्निश्मन केन्द्र गोहर, अग्निश्मन चैकी नुरपूर, कालाअंब,नगरोटा बगवां, टाहली वाल व रिहायशी भवन नालागढ़, कुल्लू, मण्डी व धर्मशाला का
निर्माण कार्य प्रगति पर है।इसके अतिरिक्त अग्निश्मन केन्द्र रामपुर, उप अग्निश्मन केन्द्र केलांग,अग्निश्मन चैकी देहरा व बिझड़ी के कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र हीशुरू किया जाएगा।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 34 नए अग्निश्मन वाहनों को खरीदने कीस्वीकृति प्रदान की गई है तथा विभिन्न श्रेणियों के तहत 358 नए पद सृजित किए
गए हैं।इस अवसर पर हिमुडा की अधीक्षण अभियंता अंजोरी कपूर, अधिशाषी अभियंता हिमुडाराजेश ठाकुर, अग्निश्मन भवन निर्माण निर्माता आरके गर्ग तथा दमकल विभाग केअधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।