राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर-11 मुकाबलों में आरिव, राजवीर, निहारिका और आराध्य फाइनल में अंडर-13 में ईशान, अर्णव और नोशी ने फाइनल में जगह बनाई

राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर-11 मुकाबलों में आरिव, राजवीर, निहारिका और आराध्य फाइनल में अंडर-13 में ईशान, अर्णव और नोशी ने फाइनल में जगह बनाई

शिमला। हिमाचल ओरदेश स्टेट मिनी सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांगड़ा के आरिव और राजवीर सिंह, ऊना की निहारिका चौधरी और ईशान बधन फाइनल में पहुंच गए हैं। आज खेले गए अंडर-11 सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा के आरिव महाजन ने कांगड़ा के ही आरव कौंडल को, कांगड़ा के राजवीर सिंह ने कांगड़ा के ही तन्मय आर्य को, ऊना की निहारिका चौधरी ने ऊना की ही ओजस्वनी, कांगड़ा की आराध्य चौधरी ने हमीरपुर की गुरवाणी को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-13 आयु वर्ग में कांगड़ा के ईशान बधन ने कांगड़ा के तन्मय और मंडी के अर्णव ने हमीरपुर के अक्षोभ को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी आयु वर्ग में सिरमौर की नोशी ने कांगड़ा की अनोशी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की ने बताया कि चैंपियनशिप के दूसरे दिन आज अंडर-11ओर अंडर-13 आयु वर्ग के कुल 45 मैच खेले गए। मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा और चीफ रेफरी विजय धौटा ने बताया कि इससे पूर्व आज खेले गए अंडर-11 आयज वर्ग के क्वाटर फाइनल मुकाबलों में आरव कौंडल ने सार्थक को, राजवीर ने विराज को, तन्मय ने सानिध्य को, ओजस्विनी ने हिमन्शिका को, निहारिका ने इशना राजपूत को, आराध्य ने सानवी को और गुरवाणी ने आदविका को पराजित किया। अंडर-13 क्वाटर फाइनल मुकाबलों में ईशान ने राजवीर को, तन्मय ने तनुज को, अर्णव ने वीर कटोच को, अक्षोभ ने अनंत को, नोशी रमोला ने निहारिका को, अनोशी विश्नोई ने गुरवाणी को, हसीना ने रिद्धि को और आराध्य ने तानुशा को पराजित किया। अंडर-13 के ही डबल मुकाबलों में अर्णव और सार्थक की जोड़ी ने हर्ष और हिमांशु को, ईशान और वीर की जोड़ी ने आरिव और तक्ष को, अक्षोभ और अंशुल की जोड़ी ने राजवीर और सुभ को, सूर्यांश और तन्मय की जोड़ी ने गौरव और पारस को, अशिया और तेजल को जोड़ी ने आराध्य और वैष्णवी को, गुरवाणी और निहारिका की जोड़ी ने आदविका और वर्तिका को, सृष्टि और तानुशा की जोड़ी ने अंशिका और श्रणय को, अनोशी और हसीना की जोड़ी ने ओजस्विनी और सानवी की जोड़ी को पराजित किया।