जागते मरीज के दिमाग का हुआ पहली बार सफल ऑपरेशन
शिमला, 28 अगस्त। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला के न्यूरो सर्जरी विभाग में जागते हुए मरीज के दिमाग का पहली बार सफल ऑपरेशन किया गया है। इससे पहले इस तरह के ऑपरेशन के लिए मरीजों को बेहोश किया जाता था और ऐसे ऑपरेशन के लिए उन्हें प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था। इसमें भारी भरकम खर्च उठाना पड़ता था लेकिन अब प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में ही ये सुविधा लोगों को मिल गई है।
आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने आज एक पत्रकार वार्ता में कहा कि मरीज के दिमाग के बायें हिस्से में एक ट्यूमर था। ऑपरेशन की जटिलताओं की वजह से मरीज के दायें पैर, बाजू और बोलने की क्षमता खो सकती थी। लेकिन इस मरीज का ऑपरेशन करने के लिए तकनीक भी यही मौजूद थी और अस्पताल को इसमें कामयाबी मिली है।
डा. जनकराज ने कहा कि इस ऑपरेशन को करने के लिए डाक्टरों की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की जिसके फलस्वरूप ऑपरेशन सफल रहा। उन्होंने ये भी कहा कि कोविड काल के बावजूद आईजीएमसी शिमला में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसमें रीनन, ट्रांसप्लांट, इमरजेंसी लेबोरेट्री और वेंटिलेटर की संख्या में बढ़ोतरी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में अस्पताल में नई सुपर स्पेशयलिटी पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है।