शिमला में आज से शुरू हुई आइस स्‍केटिंग

शिमला में आज से शुरू हुई आइस स्‍केटिंग

December 15, 2021  शिमला
एशिया के इकलौते ओपन एयर स्केटिंग रिंक में आज सुबह से स्केटिंग शुरू हो गई है। बुधवार सुबह मौसम साफ़ रहने के साथ ही आयोजकों ने ट्रायल किया। अब रोजाना इसे जारी रखने की तैयारी है। गौरतलब है कि शिमला के स्केटिंग रिंक में प्राकृतिक तरीके से बर्फ जमाई जाती है। यहां स्केटिंग करने के लिए युवाओं में खासा जोश होता है। बाहरी राज्यों से भी कई सैलानी शिमला इसलिए आते हैं ताकि वह यहां स्केटिंग कर सकें। बता दें कि आइस स्केटिंग क्लब की शुरुआत 1920 में शुरू की गई। जहां आज स्केटिंग रिंक है, वहां कभी टेनिस कोर्ट हुआ करता था।
ब्लेस्सिंगटन नामक एक अंग्रेज को स्केटिंग शुरू करने का श्रेय जाता है। ब्लेस्सिंगटन ने देखा कि सर्दियों में टेनिस कोर्ट के नलके और इसके आसपास का पानी जमा है। इसको देखते हुए ब्लेस्सिंगटन ने टेनिस कोर्ट को पानी से भर दिया जो पूरी तरह से जम गया। उन्होंने इसको 1920 में स्केटिंग रिंक में बदल दिया और आइस स्केटिंग क्लब की स्थापना की। शिमला आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला स्केटिंग क्लब था।