पहले से ही मन बना लिया नहीं उतरूंगा चुनाव मैदान में : धूमल

हमीरपुर, 26 अक्तूबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 2022 विधानसभा चुनाव में न उतरने के फैसले के बाद अपने आवास समीरपुर में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि मैंने 5 साल तक सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की देखभाल के लिए सक्रि य रहने का फैसला लिया था ताकि जब नया उम्मीदवार चुनाव में उतरे तो लोग उससे यह न कहें कि पिछले उम्मीदवार ने तो 5 साल हालचाल नहीं पूछा और अब तुम चुनाव लड़ने आ गए। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उन्होंने पहले से ही मन बना लिया था कि वह चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे, लेकिन यह भी विधानसभा क्षेत्र की जनता से वायदा किया था कि वह पूरे 5 साल आपके साथ रहेंगे। आपके सुख दुख में भागीदार रहेंगे क्योंकि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वर्ष 2017 में उनके पक्ष में मतदान किया था और चुनाव हारने के बाद क्षेत्र की जनता मुझ से लगातार सवाल कर रही थी कि अब हमारा क्या होगा अब मैंने उनसे कहा था कि पूरे 5 साल वे आपके साथ हैं आपको किसी भी काम के लिए यहां वहां जाने की जरूरत नहीं है। आपने मुङो वोट दिया है आप काम भी मेरे से ही लेंगे। धूमल ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि उनकी याद लोगों को आती रहेगी और उन लोगों की याद उन्हें आती रहेगी इसलिए मन उदास नहीं करना है जो भाजपा के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं उन्हें जीत दिलानी है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से और कै. रंजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र का एक-एक कार्यकर्ता काम में लग जाए। भाजपा प्रत्याशी की जीत ही उनकी जीत है इसलिए कोई भी उम्मीदवार निराश हताश ना होकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। कमल के निशान पर मोहर लगाकर भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।