नशे की खेप के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, शिमला आए थे घूमने

नशे की खेप के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, शिमला आए थे घूमने

September 30, 2021 शिमला
राजधानी शिमला में पुलिस ने नशे की खेप के साथ पर्यटक दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह और उसकी पत्नी संजना निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी नशे की खेप के साथ शिमला घूमने आए हुए थे। यह शिमला के ढली बाईपास स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त दंपति के पास नशे की खेप है। इसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर दोनों पति-पत्नी को निजी होटल में नशे की खेप के साथ पकड़ा। इस दौरान दोनों के कब्जे से 62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी दम्पति के विरुद्ध शिमला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दोनों से पूछताछ जारी है।