अब तलवार, डंडे या अन्य हथियार ले

हिमाचल में पर्यटकों की कसेगी नकेलकर नहीं आ सकेंगे हिमाचल

शिमला, 15 जुलाई। हिमाचल की शांत फिजाओं में हिंसा का जहर घोल रहे पर्यटक अब और अधिक मनमानी नहीं कर पाएंगे। राज्य में पर्यटकों के लगातार बढ़ते हुड़दंग खासकर तलवारबाजी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश पुलिस ने ऐसे पर्यटकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक वाहनों की प्रवेश द्वारा पर ही चेकिंग होगी और यदि किसी वाहन में इस तरह के हथियार पाए जाते हैं तो ऐसे पर्यटकों को प्रदेश की सीमा से ही या तो वापिस लौटा दिया जाएगा या उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा आज जारी आदेशों में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को उनके यहां से गुजरने वाले पर्यटक वाहनों की चेकिंग करने को कहा गया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही भारी संख्या में दूसरे राज्यों से पर्यटक यहां घूमने पहुंच रहे हैं। ऐसे में हुड़दंग खासकर रोडवेज की घटनाएं बढ़ गई हैं और इससे प्रदेश का शांत माहौल खराब हो रहा है। नतीजतन इस तरह के असामाजिक तत्वों को तुरंत नकेलने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि चेकिंग के दौरान पुलिस संयम बरते और यह सुनिश्चित करे कि चेकिंग की वजह से पर्यटकों को कम से कम असुविधा हो। आईजी और डीआईजी को भी ये पत्र भेजा गया है।

गौरतलब है कि मनाली में दो दिन पहले ही पर्यटकों ने सिर्फ गाड़ी को पास देने को लेकर हुए विवाद में तलवारें निकाल दी थी। इससे पहले मंडी में भी अमृतसर से आए पर्यटकों ने स्थानीय लोगों पर तलवारों से हमला कर दिया था। शिमला में इस तरह की घटनाएं लगभग हर रोज हो रही हैं और अधकांश घटनाओं में पर्यटकों की स्थानीय लोग अथवा पुलिस पिटाई कर रही है। इससे राज्य का शांत माहौल खराब हो रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते प्रदेश पुलिस ने अब राज्य की सीमाओं पर ही पर्यटक वाहनों की चेकिंग करने का फैसला किया है।