शिमला, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज एक बड़े फेरबदल में 26 आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर और बद्दी के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला को तब्दील कर एसपी बद्दी लगाया गया है। उनके स्थान पर एआईजी के पद पर तैनात मोनिका बतंगरू को शिमला का एसपी लगाया गया है। कुल्लू थप्पड़ कांड के हाल ही में बहाल हुए आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह को एसपी सीआईडी शिमला लगाया गया है। कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन को तबदील कर आईआरबी बनगढ़ में कमांडेंट के पद पर नियुक्ति दी गई है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे वीरेंद्र सिंह तोमर को महिलाओं की बस्सी स्थित आईआरबी में कमांडेंट लगाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी लीव रिजर्व रंजना चौहान को शिमला में ही एसपी लोकायुक्त के पद पर तैनाती दी गई है। जुन्गा स्थित आर्म्ड पुलिस की पहली बटालियन में एसपी अंजुम आरा को शिमला में एसपी विजिलेंस लगाया गया है। इस पद पर तैनात ओमापति जम्वाल को सिरमौर का एसपी लगाया गया है। बद्दी में एसपी रोहित मालपानी को शिमला में एसपी साइबर क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है। सिरमौर के एसपी कुशाल चंद शर्मा को प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के एसपी की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
बिलासपुर के एसपी दिवाकर शर्मा को पीटीसी डरोह में एसपी, जबकि चौथी आइआरबी जंगलबैरी में साक्षी वर्मा को एआईजी पुलिस हेडक्वार्टर के रूप में तैनाती दी गई है। हमीरपुर के एसपी कार्तिकेन गोकुलचंद्रन को शिमला में विजिलेंस ब्यूरो में एसपी एसआईयू लगाया गया है। सोलन के एसपी अभिषेक यादव को जुन्गा स्थित आर्म्ड पुलिस बटालियन में कमांडेंट जबकि पहली आईआरबी बनगढ़ में कमांडेंट आकृति को हमीरपुर जिला का एसपी लगाया गया है। एसडीपीओ नूरपुर अशोक रत्न को एसपी किन्नौर, एसडीपीओ अंब सृष्टि पांडेय को एएसपी कांगड़ा, एसडीपीओ नालागढ़ विवेक कुमार को एएसपी मंडी, चारू शर्मा को एसडीपीओ राजगढ़, इल्मा अफरोज को एसडीपीओ अम्ब, म्यंक चौधरी को एसडीपीओ सुलूणी, अभिषेक को एसडीपीओ नूरपुर, अमित यादव को एसडीपीओ नालागढ़, किन्नौर के एसपी साजू राम राणा को एसपी बिलासपुर, एसपी विजिलेंस शिमला वीरेंद्र शर्मा को एसपी सोलन, एआईजी पद्म चंद को एसपी क्राइम शिमला, एसपी क्राइम संदीप धवल को एआईजी टूरिज्म, ट्रैफिक और रेलवे, एसडीपीओ राजगढ़ भीष्म ठाकुर को डीएसपी पीएचक्यू शिमला और एसडीपीओ सुलूणी शेर सिंह को आईआरबी जंगलबैरी में डीएसपी लगाया गया है।