डेल्टा प्लस वैरिएंट पर हिमाचल सरकार सतर्क

मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश

शिमला, 2 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि के बाद प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि प्रदेश में कोरोना के इस वैरियंट की पुष्टि होने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि इस वैरियंट को प्रदेश में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस वैरियंट को रोकने के साथ-साथ कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के भी प्रयास जारी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है। खासकर तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा प्रभाव की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने में सफल रहेगी।

इस बीच मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश में शीघ्र होने वाले एक लोकसभा व दो विधानसभा उपचुनाव पर रणनीति बनाने के लिए 4 और 5 जुलाई को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा 4 जुलाई को बिलासपुर पहुंचेंगे और वहीं रुकेंगे क्योंकि 5 जुलाई को वह कुल्लू होते हुए रोहतांग दर्रा पार कर लाहौल स्पिति के सिसू में जाएंगे और वहां से वापिस मनाली लौटेंगे। नड्डा इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा होने की संभावना है। हालांकि नड्डा का इस दौरान शिमला आने का कार्यक्रम नहीं है। इसी के साथ प्रदेश में होने वाले इन उपचुनावों के लिए राजनीतिक बिसात बिछनी शुरू हो गई है। नड्डा के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं व टिकट चाहने वालों के बिलासपुर तथा कुल्लू में जुटने की उम्मीद है।

कोविड-19 डेल्टा प्लस का पहला मामला

हिमाच प्रदेश से कोविड-19 मामलों के विभिन्न वेरियंट की जांच के लिए 1113 सैंपल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र दिल्ली (एनसीडीसी) भेजे गए थे। एनसीडीसी से प्राप्त 826 सैंपलों की ताजा रिपोर्ट्स में एक मामला कोविड पॉजिटिव डेल्टा प्लस पाया गया है। यह मामला एक 19 वर्षीय युवती का है। यह सैंपल जीनोम जांच के लिए मई 2021 में लिया गया था। वर्तमान में यह मामला कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो गया है। इस कोविड संक्रमित के संपर्कों के सैंपल जीनोम जांच के लिए भेजे गए है।