केंद्र की राहत पैकेज से हिमाचल को कितना होगा फायदा

कांग्रेस ने पूछा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से

केंद्र की राहत पैकेज से हिमाचल को कितना होगा फायदा

शिमला, 29 जून। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन चौहान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा है कि वह बताएं कि केंद्र की राहत पैकेज से प्रदेश को कितना फायदा होगा। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि ऋण गारंटी योजना का लाभ केवल उन उद्योगपतियों को ही मिलता रहा है जिनका करोड़ों अरबों रुपये का कारोबार चल रहा है। छोटे व मंझोले कारोबारियों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार राहत पैकेज के नाम पर पहले भी लोगों को गुमराह करती रही है और अब भी गुमराह कर रही है।

हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड से प्रभावित किसी भी क्षेत्र को सरकार ने कोई राहत नहीं दी है। राज्य में होटल व इससे जुड़ा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। होटल कारोबारियों ने लाखों रुपये के ऋण बैंकों से ले रखे हैं। बैंक इन्हें नोटिस पर नोटिस दे रहा है। सरकार की ओर से पिछले साल केवल तीन महीनों के लिए कारोबारियों को बैंकों की ईएमआई जमा करवाने की छूट दी गई जबकि बैंक द्वारा उनसे पूरा ब्याज वसूला गया है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कृषि ऋण भी किसानों से पूरे ब्याज के साथ वसूले जा रहे हैं। सरकार ने अपने किसी भी पैकेज में किसी भी वर्ग को न तो सीधे कोई लाभ दिया है और न ही उनकी कोई मदद की है। केवल आंकड़ों को दिखा कर सरकार राहत पैकेज बता कर लोगों को गुमराह कर रही है।

हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अन्य भाजपा नेताओं को जो इस पैकेज के बड़े-बड़े गुणगान करने में लगे हैं और अपने केंद्रीय नेताओं का आभार प्रकट करने में जुटे हैं कि आलोचना करते हुए कहा है कि अब न तो देश के लोग ही गुमराह होने वाले हैं और न ही प्रदेश के लोग।